नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को चुनाव आयोग से शिकायत की।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सुरक्षा बलों पर मतदाताओं को आतंकित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है।
टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और पश्चिम बंगाल के वीरभूम लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर कुछ गांव वालों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प होने पर कथित तौर पर मतदाताओं पर गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वीरभूम संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान हो रहा है।
हालांकि अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी ने हालात को नियंत्रण में करने के लिए हवा में गोली दागी थी।
पार्टी ने एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि सुरक्षा बल अभिप्रेरित होकर और पूर्वाग्रह की भावना से काम कर रहे थे और मतदाताओं के मन में भय पैदा करने के लिए उन्होंने गोली चलाई, ताकि उन्हें मतदान करने से रोका जाए।
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और उसके एजेंट बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रहे थे और वे कई संसदीय क्षेत्रों में हिंसा, अव्यवस्था का सहारा लेकर मतदाताओं में अशांति का माहौल पैदा कर रहे थे।
पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा, “हम आयोग से तत्काल जरूरी कदम उठाने की मांग करते हैं, ताकि शांति के माहौल में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। साथ ही, कानून के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और केंद्रीय बल को चुनावी प्रक्रिया में दखल नहीं करने का निर्देश दिया जाए।”
इससे पहले, पश्चिम बंगाल के वीरभूम संसदीय क्षेत्र के तहत दुबराजपुर विधानसभा क्षेत्र के पोदुमा गांव स्थित मतदान केंद्र पर गांव वालों द्वारा तोड़-फोड़ करने के बाद मतदान रुक गया।
अधिकारियों ने कहा, “मोबाइल फोन जमा करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद गांव वालों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। हालात को काबू में रखने के लिए सुरक्षाकर्मी ने हवा में गोली चलाई।”
हालांकि वीरभूम से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शताब्दी राय ने कहा कि गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए।
उन्होंने कहा, “केंद्रीय बल की गोली से एक महिला और एक युवक घायल हो गए। उनको यह (गोली चलाने का) अधिकार किसने दिया। वे मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं।”