काठमांडू, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल सरकार की तरफ से 14 अप्रैल से चलाए जा रहे सागरमाथा सफाई अभियान के तहत अबतक माउंट एवरेस्ट क्षेत्र से 3,000 किलोग्राम का ठोस कचरा इकट्ठा किया गया है। मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पर्यटन विभाग के महानिदेशक दांडू राज घिमिरे ने बताया कि अबतक एकत्र किए गए कुल कचरे में से 2,000 किलोग्राम कचरा ओखलधुंगा भेजा गया है, जबकि 1,000 किलोग्राम कचरे को निपटान के लिए नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया है।
घिमिरे ने कहा, “हमारी टीम अब सफाई अभियान के लिए एवरेस्ट आधार शिविर पहुंच गई है। भोजन, पानी और आश्रय सहित सभी आवश्यक चीजों की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है।”
विभाग का अनुमान है कि अभियान के लिए लगभग 2.3 करोड़ नेपाली रुपये खर्च किए जाएंगे।
घिमिरे ने कहा, “इस अभियान के तहत हम आधार शिविर क्षेत्र से लगभग 5,000 किलोग्राम कचरा इकट्ठा करेंगे, जबकि 2,000 किलोग्राम कचरा दक्षिण क्षेत्र और शिविर दो और शिविर तीन क्षेत्रों से लगभग 3,000 किलोग्राम कचरा एकत्र किया जाएगा।”
टीम ने आधार शिविर की सफाई के दौरान चार शव भी पाए हैं।
यह पहली बार है कि संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, नेपाली सेना, नेपाल पर्वतारोहण संघ, सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति, खुम्बु पासंग लामू ग्रामीण नगरपालिका और नेपाल पर्यटन बोर्ड संयुक्त रूप से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं।
विभाग ने अनुमान लगाया है कि कम से कम 500 विदेशी पर्वतारोही और 1,000 से अधिक सहायक कर्मचारी माउंट एवरेस्ट के ऊंचाई पर स्थित शिविरों के साथ-साथ चौथे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से का भी दौरा करेंगे।