रांची, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड की तीन नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
लोहरदग्गा, चतरा, पलामू सीटों के 6,072 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था जो शाम 4 बजे समाप्त होगा।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चतरा में 12.10 प्रतिशत, लोहरदग्गा में 11.30 और पलामू में 12.38 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
वहीं, लोहरदग्गा के एक मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ।
कुल 6072 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें से 40 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील या अतिसंवेदनशील हैं।
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 140 से भी अधिक टुकड़ियां तैनात की गई हैं ।
59 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 45,26,691 मतदाता करेंगे।
पहले चरण के तहत तीन लोकसभा सीटों – लोहरदग्गा, पलामू और चतरा पर मतदान जारी है। लोहरदग्गा से प्रमुख प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत भी शामिल हैं।
2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
चतरा में भाजपा के सुनील सिंह, कांग्रेस के मनोज यादव और आरजेडी के सुभाष यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि लोहरदग्गा में भाजपा के सुदर्शन भगत का मुकाबला कांग्रेस के सुखदेव भगत के साथ है। वहीं, पलामू में भाजपा के वीडी राम और आरजेडी के घूरन राम के बीच कड़ी टक्कर है।