वाशिंगटन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। एलएंडटी इंफोटेक के निदेशक मंडल के सदस्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के नए अध्यक्ष होंगे।
भारत और अमेरिका की शीर्ष 325 कंपनियां यूएसआईबीसी की सदस्य हैं। अघी के पास भारत और अमेरिका के व्यापार और नीतियों की अच्छी समझ है।
यूएसआईबीसी के अध्यक्ष और मास्टर कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बांगा ने कहा, “मुकेश अघी का अनुभव यूएसआईबीसी को मजबूती देने और द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण वर्षो में भारत-अमेरिका व्यापार को बढ़ाने में अमूल्य होगा।”
यूएस चैंबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष थॉमस जे.डोनोहुए ने कहा, ” परिषद आगे दोनों महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंध को आगे ले जाएगा, लिहाजा हम डॉ.अघी की प्रतिभा और नेतृत्व को यूएसआईबीसी में लाने के लिए उत्सुक हैं।”
अध्यक्ष होने के नाते अघी द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषद के रणनीतिक निर्देशों और नीतिगत प्राथमिकताओं पर नजर रखेंगे।
अघी ने कहा, “अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी न सिर्फ दोनों देशों के लिए लाभप्रद होगी, बल्कि वैश्विक आर्थिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण होगी।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।