बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि बीजिंग इस्लामाबाद को प्राथमिकता पर रखता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं।
बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि बीजिंग इस्लामाबाद को प्राथमिकता पर रखता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं।
ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में इमरान से मुलाकात के बाद शी जिनपिंग ने कहा, “पाकिस्तान चीन का सर्वकालिक रणनीतिक सहयोगी साझेदार है। चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं और एक-दूसरे के प्रमुख हितों से संबंधित मुद्दों पर दोनों देश हमेशा ही एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति जिनपिंग के हवाले से कहा कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी), वित्त, व्यापार और अन्य संदर्भो में दोनों देशों में द्विपक्षीय सहयोग में काफी प्रगति हुई है।
बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) में आपसी सहयोग तथा उच्चस्तरीय संपर्को को और मजबूत करने का आवाह्न करने की अपील करते हुए जिनपिंग ने कहा, “अगले चरण में, चीन और पाकिस्तान को सर्वकालिक रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए और प्रयास करने चाहिए।”
जिनपिंग के बयान के बाद खान ने कहा कि सीपीईसी ने उनके देश के आर्थिक विकास तथा उनके लोगों के जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ दोस्ती मजबूत करने, सहयोगी कार्यक्रमों को और मजबूत करने और संचार बढ़ाने तथा वैश्विक मुद्दों में सहयोग के लिए तैयार है।
उन्होंने दक्षिण एशिया की स्थिति पर भी विचार साझा किए। शी ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान हाथ मिलाएंगे, संबंध सुधारेंगे और क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देंगे।
शी से मिलने के बाद खान ने अपने चीनी समकक्ष ली कियांग से मुलाकात की और द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में हुई। इमरान के यहां पहुंचने पर चीनी राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया।
द्विपक्षीय वार्ता चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के अगले चरण पर केंद्रित हो सकती है। इसके बाद दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो सकता है।
इमरान खान चीन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरी बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लिया।
इमरान ने शनिवार को चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की थी।
वह रविवार रात को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।