शिमला, 15 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला और मनाली में हल्के हिमपात के अगले दिन गुरुवार को तापमान हिमांक से नीचे पहुंच गया, जिस वजह से शीतलहर का असर बढ़ गया है।
राजधानी शिमला में तापमान शून्य से 0.5 डिग्री कम और मनाली में हिमांक से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला में हल्का हिमपात हुआ, अधिकांश कुछ घंटे में ही पिघल गए, लेकिन नरकंदा, जुब्बाल, कोटखई और खारापत्थर जैसी ऊपरी इलाके में भारी हिमपात हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश इलाके में तापमान शून्य के करीब दर्ज किया गया।
चंबल जिले के डलहौजी, ऊपरी धर्मशाला के मैकलियाडगंज और सालोन जिले के चैल में भी हिमपात हुआ है।
शिमला के यूएस क्लब और जाखु पहाड़ी के रिहायशी इलाके में नलों का पानी जम गया है।
राज्य में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान हिमांक से 5.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कल्पा में तापमान हिमांक से 4.8 डिग्री नीचे रहा। दोनों ही स्थानों पर क्रमश: चार और आठ सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।
धर्मशाला में 24.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, यहां रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के गुरुवार से समाप्त होने और 20 जनवरी को एकबार फिर सक्रिय होने का अनुमान जताया है, जिससे राज्य में और बारिश व हिमपात होगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।