नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को दो सप्ताह से भी कम समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों ने रविवार को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में मतदाता संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया।
नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने दक्षिणी दिल्ली के पंचशील से अपना अभियान शुरू किया, जहां उन्होंने सुबह सैर करने के दौरान एक पार्क में लोगों से संवाद किया।
वह इसके बाद ग्रेटर कैलाश-1 में गए और वहां के निवासियों से मिले और इसके बाद बाल्मीकि बस्ती से उन्होंने पदयात्रा शुरू की, जो गांधी सदन और अंध महाविद्यालय जैसे क्षेत्रों से गुजरी।
मुक्केबाज से राजनेता बने और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र सिंह ने दिन की शुरुआत बिजवासन क्षेत्र में दादा देवी मंदिर में पूजा करके की। इसके बाद वह पालम गांव में दादा देव मुक्केबाजी अकादमी गए।
दक्षिणी दिल्ली से विजेंद्र का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राघव चड्ढा से है।
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आप की आतिशी और भाजपा के गौतम गंभीर के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने जनता कैंप स्थित भैरव मंदिर से अपनी पदयात्रा शुरू की।
कांग्रेस के जे.पी. अग्रवाल ने भी चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क एवं संवाद के कई कार्यक्रम आयोजित किए।
राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 12 मई को होना है।
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।