(खुसुर-फुसुर)– भोपाल लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का ग्राफ रोज ऊपर-नीचे हो रहा है,भाजपा प्रत्याशी को जब संगठन ने अपने ही बयानों में फंसते देखा तब संगठन ने तुरंत यू-टर्न ले लिया। भाजपा के रणनीतिकारों ने जब देखा की कट्टर हिंदुत्व के मुद्दे पर विकास का मुद्दा भारी पड़ रहा है तो उन्हें अपनी रणनीति में परिवर्तन करना पड़ रहा है,साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए बयान उन पर ही भारी पड़ रहे हैं वहीँ दिग्विजय आक्रामक हो गए की यदि मैं देशद्रोही तो मुझे जेल में डालो जिसका जवाब भाजपा के किसी नेता के पास नहीं।
प्रज्ञा कल मुस्लिम बहुल इलाकों में गयीं लेकिन भीड़ न देख तुरंत वापस चल दीं ,भोपाल मध्य के भाजपा प्रत्याशी लोगों को बाहर निकालने में असफल रहे ,अंततः नेताओं ने मुख्यालय पर बैठक की और पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह को बुलाया और उन्हें भोपाल मध्य में चुनाव प्रचार की रणनीति की बाग़डोर सौंपी गयी.
प्रज्ञा ठाकुर अब दिग्विजय सिंह की राह पर चलने लगी हैं पत्रकारों से वार्ता के पूर्व वे पहले ही प्रश्नावली मांग लेती हैं प्रज्ञा के साथ रहने वाले पहले ही ताकीद करते हैं की कोई विवादास्पद प्रश्न न पूछा जाय जबकि प्रज्ञा को टिकट दिया ही गया था विवादों के लिए लेकिन कट्टर हिंदुत्व की हवा मतदान होने के पूर्व ही निकल गयी और प्रज्ञा फूंक-फूंक कर कदम रखने लगीं।