कोलंबो, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका के विशेष बल के जवान पूर्वी प्रांत कें कलमुनई शहर में संदिग्ध आतंकियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक बयान में कहा गया है कि सेना सहित सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर उस समय हमला किया गया, जब टीम एक संदेहास्पद स्थान की तलाशी के लिए आगे बढ़ रही थी। इस स्थान पर आत्मघाती बम किट्स और विस्फोटकों का निर्माण होता है।
पांच-छह आतंकवादियों ने टीम पर उस समय गोलीबारी शुरू कर दी, जब वे उस स्थान पर लगभग पहुंच गए थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कलमुनई और आसपास के इलाकों में तत्काल कर्फ्यू लागू कर दिया गया।
इसके पहले सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे, साहित्य और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान आमपारा जिले के एक घर से बरामद किए हैं।