नवादा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में कथित रूप से जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बीमार हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, कसियारा गांव निवासी कृष्णा यादव के घर में लोग बुधवार की रात चूड़ा-दूध और दही खाए थे। भोजन करने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें सिर में दर्द और उल्टी हुई। लोग अभी कुछ समझ पाते कि कृष्णा यादव और उनकी पत्नी धानो देवी की मौत हो गई।
ग्रामीण सभी पीड़ितों को लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में कृष्णा की डेढ़ साल की पोती अनुप्रिया की मौत हो गई, जबकि इलाज के क्रम में उनके पोते सुमित ने भी दम तोड़ दिया।
नरहट के थाना प्रभारी योगेन्द्र झा ने गुरुवार को बताया कि दो अन्य बीमार लोगों का इलाज नवादा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। झा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि दूध में छिपकली गिर गई होगी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।