कोलंबो, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका में रहने वाले विभिन्न धर्मो के लोगों से शुक्रवार को निजी तौर पर प्रार्थना करने की अपील की गई। यह अपील हमले की आशंका के तहत की गई।
सीएनएन के अनुसार, बीते रविवार को ईस्टर के दिन हुए हमले को एक सप्ताह होने वाला है, जिसकी वजह से श्रीलंका में लोगों से प्रार्थना स्थलों पर न जाने की अपील की गई।
श्रीलंका के डाक सेवा मंत्रालय और मुस्लिम धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद हाशिम अब्दुल हलीम ने ‘बहुत आवश्यक’ श्रेणी का एक बयान जारी कर, मुस्लिमों से शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मना किया।
हालांकि शुक्रवार को कुछ मस्जिदों ने इस सूचना को दरकिनार करते हुए दोपहर की नमाज के लिए मस्जिदें खोली थीं।
वहीं आर्कडायोसिस के मीडिया निदेशक फादर एडमंड तिलकरत्ने के अनुसार, पूरे कोलंबो में कैथोलिक प्रार्थना सभाओं को सुरक्षा के मद्देनजर 29 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
कोलंबो के आर्कबिशप, काíडनल मैल्कॉम रंजीथ के निर्देशानुसार, राजधानी में कैथोलिक चर्चो को पार्थना सभाओं के लिए बंद कर दिया गया है।
संशोधित आंकड़े के अनुसार, रविवार के हमलों में मृतकों की संख्या 253 है।