बेंड मोटरस्पोर्ट पार्क (एडिलेड), 26 अप्रैल (आईएएनएस)। सेपांग में एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2019 (एआरआरसी) के पहले राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद आईडेमिट्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडरों ने शुक्रवार को यहां बेंड मोटरस्पोर्ट पार्क में एशिया प्रोडक्शन 250 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया।
4.95 किलोमीटर लम्बे बेंड ट्रैक अपने टेक्निकल कॉर्नर्स और फास्ट-फ्लोइंग सेक्शन्स की वजह से सुबह हुई बारिश के बाद राइडरों के लिए मुश्किल साबित हुआ। किंतु भारतीय जोड़ी ने लगातार बेहतर प्रदर्श्न करते हुए दोपहर तक एपी 250 क्वालिफायर में अपनी जगह बना ली।
राजीव 2.11.738 के सर्वश्रेष्ठ लैप टाईम के साथ एपी 250 क्वालिफायर तक पहुंच कर टॉप 12 में पहुंच गए। यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रेक्टिस लैप टाईम 2.12.130 के बाद उल्लेखनीय सुधार है। लगातार बेहतर परफोर्मेन्स देते हुए लीड राइडर एंडी के साथ राजीव का अंतर सिर्फ 3.1 सेकेंड रह गया है।
इसी बीच, 18 वर्षीय रूकी सेंथिल कुमार लगातार टैक पर नए सबक ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह की तीसरी प्रेक्टिस में उन्हें अपनी पहली गीली रेस का अनुभव पाने का मौका मिला। अपनी पहली बेंड आउटिंग में सेंथिल ने 2.13.876 के सर्वश्रेष्ठ लैप टाईम के साथ टॉप 18 में फिनिश किया। उनकी कड़ी मेहनत के चलते लीड राइडर के साथ उनका अंतर कम होकर 5.250 सैकेंड पर आ गया है, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ लैप टाई अंतर 8.412 सेकेंड हो गया है।
क्वालिफायर पर होंडा मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष (ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स) प्रभु नागराज कहा, “सुबह की बारिश से हमारा तनाव कुछ बढ़ गया था, लेकिन भारतीय टीम पहले से कहीं मजबूत साबित हुई। राजीव की राइडिंग हर बार पहले से बेहतर हो रही है। राजीव ने ग्रिड पर 12वें स्थान पर क्वालिफाई किया, जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ क्वालिफाइंग पोजिशन है। इसी के साथ वे आसानी से टॉप-10 में आ सकते हैं। सेंथिल के लिए आस्ट्रेलिया एकदम नया है। उन्होंने पहली बार गीले ट्रैक पर रेस की, लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत सुधार किया है। अगर टीम और सेंथिल इसी तरह परफोर्मेन्स देते रहेंगे तो हम रेस-1 में फिर से अंक हासिल कर सकते हैं।”