कोलंबो, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका के हवाई क्षेत्र में सभी ड्रोन और मानवरहित विमानों के उपयोग पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह प्रतिबंध अगली सूचना तक जारी रहेगा। इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने दी।
सीएए ने कहा कि श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
ज्ञात हो कि रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में जहां सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, वहीं 359 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।