मास्को, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन गुरुवार को पहली बार व्लादिवोस्तक में एक-दूसरे से मिले। दोनों नेता यहां शिखर सम्मेलन में वार्ता करेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, किम के मर्सिडीज लिमोजिन से बाहर निकलते ही पुतिन ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवाई और थोड़ी देर बातचीत भी की।
इसके बाद दोनों नेता फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी की इमारत में प्रवेश कर गए, जहां सम्मेलन होना है। 2011 के बाद इन दोनों देशों के बीच पहली बार उच्चस्तरीय बैठक की जा रही है। इससे पहले किम जोंग-उन के दिवंगत पिता किम जोंग-इल ने तत्कालीन रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से पूर्वी साईबेरिया में मुलाकात की थी।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सम्मेलन और इसके बाद होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठकों का मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त करने के लिए शांतिपूर्ण समझौता और कोरियाई प्रायद्वीपों की सीमाओं पर तनाव खत्म कर शांति बहाल करना है।
इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत होनी है।
बुधवार को व्लादिवोस्तोक आने पर किम ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पुतिन के साथ उनकी बैठक सफल होगी। उन्होंने कहा था कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप की समस्याओं के समाधान की राह निकलेगी। इसके साथ ही मास्को और प्योंग्यांग के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर भी चर्चा होगी।
2011 में उत्तर कोरिया का कार्यभार संभालने के बाद किम से मिलने वाले पुतिन छठे नेता है।
पुतिन और ट्रंप के अलावा किम चीन के राष्ट्रपति शिन जिनपिंग, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लि सियेन लुंग और वियतनाम के राष्ट्रपति न्गुएन फू त्रोंग से मिल चुके हैं।