पणजी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मतदान की सुस्त शुरुआत के बाद इसमें तेजी आई और अपरान्ह एक बजे तक 45.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
दो संसदीय क्षेत्रों, उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में क्रमश: 46.26 प्रतिशत और 43.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
समूचे गोवा में 1652 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।
शिरोदा, मापुसा, मंदरेम विधानसभा क्षेत्रों में अपरान्ह एक बजे तक क्रमश: 45.86 प्रतिशत, 47.19 और 45.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने कहा, “दक्षिण गोवा के कुंकोलिम विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में खराबी की शिकायत के बाद एक मतदान केंद्र पर सभी ईवीएम को बदल दिया गया।”
कुछ प्रमुख दावेदारों ने भी मतदान किया जिनमें चार बार सांसद रह चुके भाजपा सांसद और राज्य केंद्रीय मंत्री आयुष श्रीपद नाईक, राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, भाजपा सांसद नरेंद्र स्वाइकर और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस्को सरदिन्हा शामिल हैं।