अहमदाबाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। मोदी ने कहा कि वोटर आईडी आतंकवादियों के आईईडी से अधिक ताकतवर है।
रानिप क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के बाद मोदी जब बाहर आए तब भीड़ ने उनकी जय-जयकार की, जिसके बाद उन्होंने जनता को स्याही लगी उंगली दिखाई।
संवाददाताओं से मुखातिब मोदी ने कहा, “आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी है। मेरा मानना है कि वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है। वोटर आईडी की महत्ता को समझें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।”
मोदी ने देश की जनता को समझदार और बुद्धिमान मानते हुए कहा, “उन्हें अच्छे और बुरे के बीच का फर्क पता है।”
उन्होंने कहा, मतदान करने के बाद वैसा ही महसूस होता है, जैसा कुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद होता है।
वहीं, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, “देश की निर्णायक सरकार बनाने में सक्रिय और भागीदारी करने वाले युवाओं का मैं स्वागत करता हूं।”
वहीं, इस बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। पहले इस सीट से लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ा करते थे।
शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद स्थित नारनपुरा में सांघवी उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया।
मंगलवार को 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 117 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जो कि सात चरणों के चुनाव में तीसरा और सबसे बड़ा चरण है।
गुजरात के सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान हो रहा है।