नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की पिछले मंगलवार को ओडिशा के संभलपुर में जांच करने पर निलंबित आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को निर्वाचन आयोग ने सोमवार को वापस कर्नाटक भेज दिया।
मोहम्मद मोहसिन ओडिशा में चुनाव आयोग के तहत सामान्य पर्यवेक्षक थे।
चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल के अपने आदेश में कर्नाटक कॉडर के 1966 बैच के आईएएस अधिकारी को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने बुधवार को मोहसिन को कथित तौर पर मोदी के हेलीकॉप्टर की संभलपुर में जांच करने को लेकर निलंबित कर दिया था। प्रधानमंत्री वहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थ्ंो।
आयोग ने कहा कि मोहसिन ने एसपीजी से संबंधित आदेश के विरुद्ध कार्य किया था।