पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जीआरपी इंस्पेक्टर के पास एक युवक ने फोन कर कानपुर सेंट्रेल स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फतेहपुर के कल्याणपुर निवासी उमेश नाम के युवक को पकड़ा। उसके पास से एक फर्जी आईडी पर खरीदा गया सिमकार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसकी एक परिवार से रंजिश चल रही थी। उसी परिवार के एक सदस्य की आईडी उसके हाथ लग गई। बस इसके बाद उसने उसी आईडी पर सिमकार्ड खरीदा और फिर जीआरपी इंस्पेक्टर को फोन कर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।