कराची, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में भारत पर जीत के प्रति विश्वास से भरे हुए हैं।
गौरतलब है कि धुर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को एडिलेड ओवल में एकदूसरे के खिलाफ अपने-अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेंगे।
पाकिस्तान न सिर्फ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा, बल्कि विश्व कप में भारत पर अब तक जीत हासिल न कर पाने के सिलसिले को भी तोड़ना चाहेगा।
समाचार पत्र ‘डान’ के वेब संस्करण पर प्रसारित रपट में अकमल के हवाले से कहा गया है, “भारत के खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। अगर हम अपना मौजूदा फॉर्म कायम रखने में सफल रहे तो निश्चित तौर पर हम जीतेंगे।”
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर आम धारणा रही है कि बड़े दबाव वाले मैचों में वे अपनी लय खो बैठते हैं। इस पर अकमल ने कहा कि वह भी इसे लेकर चकित रहते हैं कि उनकी टीम अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ क्यों लड़खड़ा जाती है।
अकमल ने कहा कि आगामी विश्व कप से यह धारणा टूट जाएगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।