भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र में एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व-आईपीएस अधिकारी के बीच टक्कर है।
भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र में एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व-आईपीएस अधिकारी के बीच टक्कर है।
भुवनेश्वर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा, जहां पहली बार दो पूर्व नौकरशाहों के बीच मुकाबला है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी को टिकट दिया है, जिनका मुकाबला बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अनूप पटनायक से है। बीजद अपने पांच बार सांसद रहे उम्मीदवार प्रसन्ना पटसानी को इस बार टिकट नहीं दिया।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों पूर्व नौकरशाह पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे हैं।
कांग्रेस ने इस सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता जनार्दन पाटी को समर्थन दिया है।
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यहां सत्ताधारी बीजद और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
सारंगी केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव थी, जिन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए पिछले साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पटनायक बीजद में पिछले साल शामिल हुए थे और बीजू युवा वाहिनी का कामकाज देख रहे थे।