बेलफास्ट, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। खोजी पत्रकार 29 वर्षीय लायरा मैक्की की हत्या मामले में उत्तरी आयरलैंड की पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया है।
सीएनएन के मुताबिक, उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा ने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी है कि आतंकवाद अधिनियम के तहत 18 व 19 वर्ष के इन दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार रात लंदनडेरी के क्रिगन इलाके में मैक्की की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है।
माना जा रहा है कि असंतुष्ट रिपब्लिकन इस मौत के लिए जिम्मेदार हैं। जो रात को उपद्रव के दौरान हुई थी। घटनास्थल से मिली तस्वीरों से साफ तौर पर जाहिर होता है कि उस रात आपातकालीन वाहनों को भीड़ द्वारा लगाई गई आग और फेंके गए पेट्रोल बम में जलते हुए देखा गया था।
सहायक मुख्य कांस्टेबल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैक्की एक पुलिस के वाहन के पास खड़ी थीं, तभी एक बंदूकधारी ने वहां आकर गोलाबारी शुरू कर दी। मैक्की को इस दौरान गोली लगी और गंभीर रूप से घायल हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।