शिवपुरी, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से शनिवार को यहां जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
सिंधिया ने गुना से शिवपुरी तक रोड शो किया और उसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री व पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के. पी. सिंह भी मौजूद रहे।
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरने के बाद सिंधिया ने ट्वीट किया, “लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन जमा किया। यह नामांकन मेरा नहीं, क्षेत्र के हर एक जन का है। इस दौरान उमड़ा जनसैलाब, आमजन का प्यार और विश्वास मेरी अमूल्य धरोहर है। यह अपनत्व ही वह पूंजी है, जो जनसेवा के मेरे संकल्प को और मजबूती प्रदान करती है।”
सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। वह यहां से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर मतदान 12 मई को होना है।