वाशिंगटन, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप में एक अमेरिकी दंपत्ति को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
दंपत्ति पर कैलिफोर्निया के अपने घर में बच्चों को वर्षों तक कैद रखने और उन्हें यातना देने के मामले में दोषी ठहराया गया है।
उनकी बेटियों में से एक ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझसे मेरी पूरी जिंदगी ले ली..लेकिन अब मैं अपनी जिंदगी वापस जी रही हूं।”
वह उन दो बच्चों में से एक है जो अब कॉलेज में हैं, जो अदालत में गवाही देने के लिए उपस्थित हुए कि वे अपने माता-पिता, डेविड और लुईस टर्पिन के हाथों कैसे पीड़ित हुए।
दंपत्ति पिछले साल की शुरुआत में तब गिरफ्तार किया गया था जब उनके दो से लेकर 29 साल की आयु के बीच के 13 बच्चों में से एक पेरिस (काउंटी) स्थित घर से भागने में कामयाब रहा और फिर पुलिस को सूचना दी।
अधिकारियों ने कहा कि भाई-बहन बाहरी दुनिया से अलग-थलग पड़ गए थे और उन्हें अक्सर बारिश, मेडिकल केयर और भोजन देने से वंचित रखा जाता था। बच्चों को कभी-कभी सप्ताहभर या या महीनों तक बांध कर रखा जाता था।
पीड़ितों ने जांचकर्ताओं को बताया कि शुरू में उन्हें रस्सी से बांध कर रखा जाता था। लेकिन जब एक पीड़ित वहां से निकल भागा, तो माता-पिता ने अपने कुछ बच्चों को बेड से बांधने के लिए जंजीरों और पैडलॉक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
उनके बेटों में से एक ने शुक्रवार को अदालत को बताया, “बड़े होने के दौरान हमने जो यातना बर्दाश्त किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जो कुछ हुआ उसके कभी-कभी मुझे अभी भी डरावने सपने आते हैं जैसे मेरे भाई-बहनों को चेन से बांधा जाना या उन्हें पीटा जाना।”