नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित (8018) के अलावा सुरेश रैना (8216) और विराट कोहली (8183) इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
रोहित ने नई दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ आयोजित आईपीएल मुकाबले के दौरान इस मील के पत्थर को छुआ। रोहित ने मुम्बई को मिली 40 रनों की जीत में 22 गेंदों पर 30 रन बनाए।
आईपीएल में 2008 के बाद से रोहित 181 मैचों में 4716 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 307 टी-20 मैच खेले हैं। भारत के लिए रोहित ने 94 टी-20 मैचों में कुल 2331 रन बनाए हैं।