प्रयागराज, 18 अप्रैल(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के कपूर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव संदिग्ध हालात में घर से बरामद हुए हैं। कथित तौर पर एक विवाहिता और उसके दो बच्चों की आग में जलने से मौत हुई है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया, “ग्राम प्रधान ने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर का नजारा देखा, जहां पर एक महिला और दो बच्चे पूरी तरह जले व मृत अवस्था में पाए गए। दोनों बच्चों का शव बाक्स के अंदर जला हुआ मिला है। जबकि महिला का शव कमरे में बरामद हुआ। मायके वालों ने हत्या का आरोप महिला के पति व ससुर पर लगाया है।”
शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि पति गणेश अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, मृतक उषा की उम्र 30 वर्ष और अमन की दो वर्ष और प्रियंका की तीन वर्ष थी।
मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति व ससुर अक्सर उसे दहेज के लिए मारते-पीटते थे। मृतका के भाई ने बताया कि दो दिन पहले भी पति और ससुर ने उसकी बहन को मारा था। लेकिन दोनों पक्षों के लोगों ने बैठ कर समझौता करवाया था।