भोपाल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात हुई तेज बारिश के बीच ओले पड़ने और बिजली गिरने की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता मंजूर की है।
सरकार की तरफ से बुधवार देर रात जारी बयान के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवारों के लिए राज्य शासन ने आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमें से 19 मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता भुगतान की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। दो लोगों के परिजनों के बैंक खातों के अभाव में भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात हो कि मंगलवार देर शाम राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के बीच बारिश हुई थी और ओले गिरे थे। आकाशीय बिजली भी गिरी थी। इस मौसमी आपदा में राज्य में कुल 21 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में धार में चार, इंदौर व शाजापुर में तीन-तीन, रतलाम, सीहोर व खरगोन में दो-दो और अलिराजपुर, राजगढ़, सिवनी, छिंदवाड़ा और बड़वानी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इसके अलावा श्योपुर जिले में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है।
तेज बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलों और मंडियों तक पहुंची उपज को भारी नुकसान हुआ है।
बयान के अनुसार, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के प्रभावितों को राजस्व विभाग के आरबीसी छह-चार प्रावधान के तहत सहायता राशि मुहैया कराई जाती है, जबकि बिजली का करंट लगने से होने वाली मौतों पर जिला प्रशासन के माध्यम से सहायता राशि देने का प्रावधान है।