बेंगलुरू, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से 14 संसदीय सीटों के लिए 30,164 बूथों पर मतदान जारी है।”
उडुपी-चिकमगलुर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा(एससी), तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर(एससी), बेंगलुरू ग्रामीण, बेंगलुरू उत्तर, बेंगलुरू केंद्र, बेंगलुरू दक्षिण, चिक्कबल्लापुर और कोलार(एससी) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है।
पहले चरण के 2.67 करोड़ मतदाताओं में 1.35 करोड़ पुरुष और 1.32 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं, जो 14 सीटों के लिए 15 महिला प्रत्याशी और 133 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 241 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।