नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तीन एनजीओ – सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल), कॉमन कॉज और स्वराज अभियान की गवर्निग बॉडी से इस्तीफा दे दिया है।
भूषण ने एक ट्वीट में कहा, “लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैंने कॉमन कॉज, सीपीआईएल और स्वराज अभियान से इस्तीफा दे दिया है। मैंने इन सभी के गवर्निग बॉडीज से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि बार काउंसिल मुझे एक नियम का हवाला देकर कह रहा था कि मैं उस संगठन के लिए अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सकता, जिसकी गवर्निग बॉडी में मैं हूं। मैं लगातार उनके मामले देखता रहूंगा और उनका मार्गदर्शन करता रहूंगा।”
व्यवसायिक मानकों के आधार पर बार काउंसिल के नियमों के मुताबिक, “एक वकील को किसी प्रतिष्ठान के पक्ष या विरोध में न्यायिक प्राधिकरण के समक्ष पेश नहीं होना चाहिए, अगर वह प्रतिष्ठान के प्रबंधन का सदस्य है।”
भूषण को इस बाबत बार कांसिल से नोटिस मिला था कि वह अदालत में इन एनजीओ के प्रबंधन का सदस्य होने के बावजूद उनका प्रतिनिधित्व करते हैं।