जकार्ता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडोनेशिया में बुधवार को राष्ट्रपति और सांसदों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पापुआ प्रांत में मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान करने के लिए कतार में लग गए।
राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्राबोवो सुबिआंतो के बीच है।
जनरल इलेक्शन कमीशन के अनुसार, राष्ट्रपति विडोडो ने मुस्लिम धर्मगुरु मारूफ अमीन को रनिंग मेट बनाया है जबकि प्राबोवो ने पूर्व व्यवसायी व जकार्ता के डिप्टी गवर्नर सैंडिआगा सलाउद्दीन उनो के साथ जोड़ी बनाई है।
विडोडो ने आर्थिक स्थिरता और व्यापार के अनुकूल माहौल के महत्व को चुनावी मुद्दा बनाया है, जबकि प्राबोवो ने लोगों की खुशहाली के लिए संरक्षणवाद के नजरिए को महत्व दिया है।