शिमला, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ मंगलवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने सत्ती को नोटिस जारी कर उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब विपक्षी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
सत्ती ने 13 अप्रैल को सोलन जिले के नालाग्रह तहसील के रामाशहर कस्बे में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया था।
हिमाचल भाजपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में राहुल के नारे ‘चौकीदार चोर है’ का जवाब देते हुए कहा था कि ‘राहुल और समूचा गांधी परिवार चोर है।’
उन्होंने यह भी कहा था कि गांधी परिवार के सदस्य, जैसे सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं और इसलिए राहुल इस स्थिति में नहीं हैं कि दूसरे पर टिप्पणी करें।
राज्य कांग्रेस के नेता व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आईएएनएस से कहा कि पार्टी समूचे चुनाव के दौरान सत्ती के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती है।
सत्ती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो आपत्तिजनक कार्यकलाप और गीतों पर लागू होती है।
कांग्रेस ने मंगलवार को सत्ती के बयान के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।