नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को तमिलनाडु की वेल्लोर संसदीय सीट पर चुनाव रद्द कर दिया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “निर्वाचन आयोग की 14 अप्रैल, 2019 की सिफारिश को स्वीकारते हुए राष्ट्रपति ने तमिलनाडु की वेल्लोर संसदीय सीट का चुनाव रद्द कर दिया है।”
यह निर्णय ऐसे समय में सामने आया है, जब दो दिन पहले निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया था कि वेल्लोर जिले में एक गोदाम से 11.5 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई है।
आयकर विभाग ने भारी रकम की जब्ती एक डीएमके पदाधिकारी के एक सीमेंट के गोदाम में तलाशी अभियान के दौरान की थी।
इस सीट के साथ ही तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना था।