बीजिंग, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष एमानुएल मैक्रों को शोक संदेश भेजकर पेरिस स्थित विश्व प्रसिद्ध नोट्रे डेम कैथ्रेडल में भीषण आग लगने की घटना पर दुख जताया।
चीनी राष्ट्रपति ने नोट्रे डेम को ‘फ्रांसीसी सभ्यता का विशिष्ट प्रतीक और मानव सभ्यता का एक बड़ा खजाना’ बताया।
शी ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड से फ्रांस के लोगों की तरह चीनी के लोग को भी गहरा सदमा लगा है।
उन्होंने कहा, “चीन का दृढ़ विश्वास है कि फ्रांसीसी लोगों के प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से निर्बाध गति से जीर्णोद्धार होगा और नोट्रे डेम का वैभव फिर से लौट आएगा।”