मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। संकटग्रस्त जेट एयरवेज ने रविवार को कहा कि उसने पश्चिमी देशों की उड़ानें 16 अप्रैल तक स्थगित कर दी है। इनमें एम्सटर्डम, लंदन और पेरिस की दोनों तरफ की उड़ानें शामिल हैं।
एयरलाइन ने इससे पहले 12 अप्रैल को घोषणा की थी कि उसने पश्चिम की उड़ानें 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी हैं।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि जेट एयरवेज ने दक्षेस और आसियान देशों के लिए उड़ानें स्थगित कर दी है। इसके साथ ही चेन्नई से टोरंटो व पेरिस की उड़ानें भी स्थगित कर दी गई हैं। एयरलाइन ने इसके साथ ही एम्सटर्डम, लंदन, हीथ्रो और पेरिस के लिए उड़ानें 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी हैं।”
एयरलाइन ने साथ ही कहा कि उसने कुछ दिनों के लिए निर्धारित मार्गो पर टिकट की बिक्री पर भी रोक लगाई है, जिससे उन अतिथियों को समायोजित किया जा सके, जिन्हें उड़ानें स्थगित होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
वर्तमान में एयरलाइन केवल सात विमानों से घरेलू उड़ानें संचालित कर रही है। एयरलाइन की करीब 80 फीसदी विमान से हटाए जा चुके हैं, क्योंकि बकाए का भुगतान न किए जाने के कारण विमान ठेकेदारों ने विमान देने से मना कर दिया है। इसकी वजह से कंपनी को प्रतिदिन सैकड़ों उड़ानें स्थगित करनी पड़ रही हैं, जिससे विभिन्न हवाईअड्डों पर यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एयरलाइन के कर्मचारी भी बकाए का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से निराश हैं। उन्होंने दिल्ली और मुंबई में इसके विरोध में रैली निकाली है।