नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का मानना है कि भारत ने महिला सशक्तिरण के क्षेत्र में शानदार सुधार किया है लेकिन इसमें अभी और बहुत कुछ करने की जरूरत है।
सानिया ने फिक्की महिला संस्था के 35वें सालाना सत्र के दौरान कहा, “भारत में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। लेकिन अभी भी इसमें बहुत कुछ करने की जरूरत है, खासकर खेलों में। खेलों में बहुत सी महिलाएं हैं, खासकर बैडमिंटन और कुश्ती में, इसके बावजूद हमें बहुत कुछ करना है।”
उन्होंने कहा, “महिलाओं को पुरूषों के बराबर इनामी राशि दी जानी चाहिए। यह भेदभाव पूरी दुनिया में सभी खेलों में है।”
सानिया ने कहा, “मेरी अफसोस केवल इस बात को लेकर है कि एक टेनिस खिलाड़ी होने के नाते देश में मैं क्रिकेट से प्यार करती हूं। एक मां होने के नाते मुझे एहसास हुआ है कि मेरे अंदर निस्वार्थ प्रेम है। इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है।”