नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। एक दिन की वृद्धि के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर स्थिरता दर्ज की गई। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में इस महीने पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।
ब्रेंट क्रूड का भाव इस सप्ताह 71 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना रहा और डब्ल्यूटीआई का भाव भी 64 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.86 रुपये, 74.88 रुपये, 78.43 रुपये और 75.62 रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल के भाव भी चारों महानगरों में पूर्ववत 66.19 रुपये, 67.93 रुपये, 69.27 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी और डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को अंतिम कारोबारी सत्र में अप्रैल एक्सपायरी कच्चे तेल का अनुबंध 63 रुपये यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 4,452 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जून डिलीवरी अनुबंध 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 71.52 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 63.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।