मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर बॉलीवुड के सितारों ने ब्रिटिश सैनिकों द्वारा मारे गए कई बेकसूरों को श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, सनी देओल, भूमि पेडनेकर और मधुर भंडारकर इसमें शामिल रहे।
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में रौलट एक्ट के विरोध में शांतिपूर्ण सभा कर रहे कई बच्चों, महिलाओं समेत सैकड़ों बेकसूर लोगों पर बिग्रेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने गोलियां बरसा दी थीं।
इस भयावह घटना को याद करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, “जलियांवाला बाग की शताब्दी। ब्रिटिश और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी के लिए मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि।”
वहीं, सनी देओल ने जलियांवाला बाग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “शहीदों को श्रद्धांजलि”।
अभिनेत्री ने राजनेत्री बनी किरण खेर ने कहा, “आज से 100 साल पहले अपने देश की आजादी के लिए बेरहमी से मारे गए बेकसूर लोगों की याद में।”
वहीं भंडारकर ने पोस्ट किया, “आइए, अमृतसर में आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं।”