नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अनोखी और आकर्षक प्रिंट और प्रतिष्ठित लोगोटाइप के लिए मशहूर लंदन के स्ट्रीट वियर फैशन ब्रांड हाइप वेबसाइट ‘कूव्स डॉट कॉम’ के जरिए भारत पहुंच चुका है।
वेबसाइट ‘कूव्स डॉट कॉम’ एक इंडो-ब्रिटेन फैशन कंपनी है, जो दिल्ली में स्थित है।
एक बयान के अनुसार, इस समय ब्रांड ने भारत में पुरुषों के परिधान के साथ अपनी शुरुआत की है। उनके मौजूदा संग्रह में टी-शर्ट, स्वेटशर्ट, बैकपैक शामिल हैं, जिनकी कीमत 2,295 रुपये से 2,495 रुपये के बीच है।
साल 2011 में शुरू हुए फैशन ब्रांड हाइप ने लंदन में युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। दुनियाभर में स्ट्रीटवियर के बेहतरीन स्वतंत्र दुकानदारों के पास हाइप के संग्रह उपलब्ध हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।