भुवनेश्वर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। एफसी गोवा की टीम आज यहां कलिंगा स्टेडियम में सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी।
आई-लीग क्लब चेन्नई सिटी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को मात देकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है जिसके कारण इस बार हमें नया चैम्पियन देखने को मिलेगा।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो टीमों के बीच होने वाले इस फाइनल में गोवा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस सीजन गोवा का प्रदर्शन दमदार रहा है और उसने आईएसएल फाइनल में भी जगह बनाई थी।
बेंगलुरू ने अतिरिक्त समय तक गए रोमांचक फाइनल को जीतकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन सेमीफाइनल में मौजूदा आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी को 3-0 से हरा चुकी गोवा की टीम इस बार वो गलतियां नहीं दोहराना चाहेगी।
आईएसएल की तरह सुपर कप में भी गोवा के फारवर्ड खिलाड़ी आग उगल रहे हैं। गोवा ने अभी तक टूनार्मेंट के तीन मुकाबलों 10 गोल किए हैं जो उनके मनोबल को दशार्ता है।
मिडफील्डर इदू बेदिया जैसा महत्वपूर्ण खिलाड़ी पिछले मैच में गोवा के लिए नहीं खेला था, लेकिन वे फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे जो टीम की ताकत का और बढ़ाएगा। बेदिया के ओने से फेरान कोरोमिनास के ऊपर से दबाव कम होगा।
कोरोमिनास इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और सुपर कप में भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आईएसएल में बीत सीजन सबसे अधिक 16 गोल करने वाले कोरोमिनास को फारवर्ड जैकिचंद सिंह और ब्रैंडन फनार्डेस का साथ मिलेगा।
दूसरी ओर, दो बार की आईएसएल चैम्पियन चेन्नइयन की टीम ने सुपर कप में अपने अच्छे प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है।
आईएसएल 2018-19 में चेन्नइयन ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और केवल दो मैच जीतकर आखिरी पायदान पर रही थी। टूनार्मेंट में वो कुल नौ अंक ही हासिल कर पाई थी।
सुपर कप में हालांकि, टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है। क्वॉलीफाइंग मैच में चेन्नइयन को वॉकओवर मिला और बाकी के तीन मुकाबलों में छह गोल करते हुए उसने फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान चेन्नइयन के खिलाफ विपक्षी टीम केवल एक गोल ही कर पाई।
मेल्सोन अलावेस और इली साबिया डिफेंस में टीम की जान है और कोच उनसे इस अहम मैच में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मिडफील्ड में धनपाल गणेश की वापसी ने भी चेन्नइयन का मजबूती प्रदान की है।
गणेश के रहने से युवा खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा और राफेल अगुस्तो को मैदान में गेंद लेकर आगे जाने की स्वतंत्रता मिलेगी। थापा को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला है और फाइनल जैसे अहम मैच में ग्रेगोरी उनसे दमदार खेल की उम्मीद करेंगे।