गुवाहाटी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को असम में 78.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, “कालियाबोर संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 82.09 प्रतिशत, तेजपुर में 79.15 प्रतिशत, जोरहाट में 77.49 और डिब्रुगढ़ में 77.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।”
अधिकारियों ने कहा कि लखीमपुर संसदीय क्षेत्र में 74.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
यहां मतदान के लिए 9,754 मतदान केंद्र बनाए गए थे। असम में पहले चरण के लिए करीब 76,03,458 मतदाता थे, जिसमें 37,37,970 महिलाएं और 154 थर्ड जेंडर थे।
यहां पांच संसदीय क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में करीब 41 उम्मीदवार खड़े थे।