पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस की गोवा इकाई ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग को दी एक शिकायत में कहा कि राज्य के पंचायत मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पणजी रैली में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को ‘मोदी की वायुसेना’ कह कर संबोधित किया।
आयोग के राष्ट्रीय शिकायत निवारण पोर्टल पर अपलोड की गई शिकायत में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना को सीधे मोदी से जोड़कर गोडिन्हो ने चुनावी लाभ के लिए देश के रक्षा बलों का राजनैतिकरण किया है।
गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता रोहित ब्रास डे सा ने शिकायत में कहा है कि ऐसा कर गोडिन्हो ने सीधे-सीधे आदर्श चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
गोडिन्हो ने पणजी के निकट इंडोर स्टेडियम में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पहले भाषण दिया था और कहा था, “पाकिस्तान हमें डमी से डराता रहता था, यह कहकर कि हमारे पास एटम बम है। मोदीजी ने इसकी हवा निकाल दी। उन्होंने क्या किया? अपनी वायुसेना को सीमापार भेजकर आतंकियों को मारा और देश की ताकत दिखाई।”