सिंगापुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने बुधवार को यहां सिगापुर ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने एकल वर्ग के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया की लयानी माइनाकी को सीधे गेमों में 21-9, 21-7 से मात दी।
चौथी सीड सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और पहले गेम में एक बार बढ़त बनाने के बाद विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी सिंधु आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
दूसरे दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट के खिलाफ होगा।
सायना का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया की यूलिया सुसांतो को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी।
सायना का मुकाबला दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। चोचुवोंग ने पहले दौर में भारत की ही मुग्धा अगरे को 21-6, 21-8 से हराया।
दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग समीर वर्मा दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे।
वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड के सुपान्यू एविहिंगसन को 21-14, 21-6 से पराजित किया।