भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार सुबह कोहरे व शीतलहर का असर देखा गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी हिस्से में घना कोहरा छाने व शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है।
राज्य में दिल्ली की ओर से आने वाली रेलगाड़ियां बुधवार को कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभाग में घना कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है। दमोह, होशंगाबाद और रायसेन में पाला भी पड़ सकता है।
राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, इंदौर में नौ डिग्री, ग्वालियर में 5.5 डिग्री तथा जबलपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री, इंदौर में 24.6 डिग्री, ग्वालियर में 18.3 डिग्री तथा जबलपुर में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।