मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल लीग के 31वें दौर के मैच में रियल मेड्रिड ने शनिवार रात यहां सैंटियागो बर्नब्यू में आईबार को 2-1 से मात दी।
फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल दो गोल किए।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज मेड्रिड के कुल 60 अंक हो गए हैं। आईबार 39 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है।
पहला हाफ मेहमान टीम के नाम रहा। आईबार ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और रियल को आक्रमण करने के अधिक मौके नहीं दिए।
मैच के 39वें मिनट में मेहमान टीम को मौका मिला और मार्क कारडोना ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
रियल ने दूसरे हाफ में अपने खेल को बेहतर किया। मुख्य कोच जिनेदिन जिदान की टीम इस मुकाबले में में वापसी करने में कामयाब रही।
मेजबान टीम ने दूसरे हाफ के पहले मिनट से ही आक्रमण किया। 59वें मिनट में उसे सफलता मिली और बेंजेमा ने फारवर्ड खिलाड़ी मार्को असेंसियो के क्रॉस पर गोल करने में सफलता पाई।
इसके बाद, आईबार मैच में पूरी तरह से दबाव में आ गई।
मैच समाप्त होने से नौ मिनट पहले बेंजेमा ने मिडफील्डर टॉनी क्रूस के पास पर गाले कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वह इस सीजन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 26 गोल दाग चुके हैं।