वाशिंगटन, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि देश की मैक्सिको से लगी सीमा पर अपने परिवारों से बिछड़े हजारों बच्चों की पहचान करने में उसके संघीय अधिकारियों को दो साल का समय लग सकता है।
द न्यूयार्क टाइम्स ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को दाखिल अदालती दस्तावेजों के अनुसार, सरकारी निरीक्षकों की एक रिपोर्ट में जनवरी में यह खुलासा हुआ था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में पूर्व के अनुमान से ज्यादा बच्चे अपने परिवारों के बिछड़े हैं। इसके बाद एक संघीय न्यायाधीश ने उन बच्चों और उनके परिवारों की पहचान के लिए तैयार की गई योजना की जानकारी मांगी थी।
अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2018 में आव्रजन नीति में अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति का खुलासा करने से पहले ये परिवार बिछड़ गए थे, जब अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे लगभग सभी वयस्कों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और उनके साथ पाए गए बच्चों को आश्रयों या पालकों की देखभाल में छोड़ दिया गया था।
अदालत में दाखिल हलफनामे के अनुसार, इन परिवारों की पहचान के लिए सरकार ने कहा कि वह शरणार्थी पुनर्वास कार्यालय भेजे जाने के बाद वहां से छोड़े गए लगभग 47,000 बच्चों का सांख्यिकीय विश्लेषण लागू करेगी।
इस परिवारों की पहचान के लिए सरकार ने कहा कि जिन बच्चों की उनके परिवारों से बिछड़ने की संभावना सबसे ज्यादा होगी वह उनके बच्चों के मामलों की समीक्षा करेगी।