नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। सरोद की प्रसिद्ध रानी यानी गुरु शरण रानी की 90वीं जयंती 7 अप्रैल की शाम मैक्स मुलर मार्ग स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (मुख्य सभागार) में मनाई जाएगी। कार्यक्रम शाम 5:45 बजे से शुरू होंगे।
शरण रानी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन उनकी बेटी राधिका बैकलीवाल नारायण द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश के मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद मेस्ट्रो द्वारा एक लाइव कन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा, जहां वह अपने बेटे और शिष्य सलिल भट्ट के साथ सात्विक वीणा बजाएंगे। तबला संगत राम कुमार मिश्रा करेंगे।
राधिका ने बताया कि शरण रानी की संगीत यात्रा पर 29 मिनट की एक लघुफिल्म भी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।