शिमला, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को पुलिस, आबकारी व आयकर विभाग के दस्तों ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह नाकेबंदी कर 3,562 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण बरामद किया। इसके अलावा 5497 किलोग्राम हेरोइन और 298 किलोग्राम चरस जब्त की गई।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न जगहों पर की गई नाकेबंदी के दौरान अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये की शराब जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास 1210 लाइसेंसी हथियार जमा हुए और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 22 लोगों की पहचान की गई और अब तक कुल 1664 व्यक्तियों को धारा 107/116 के तहत बाउंड किया गया है। राज्यभर में पुलिस के पास अब तक 79,702 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को कुल 6 शिकायतें मिलीं जो सभी आम जनता द्वारा दर्ज करवाई गई हैं। इसी प्रकार जिलों में 5 शिकायतें प्राप्त हुईं। अब तक प्राप्त कुल 91 शिकायतों में से 60 का निपटारा किया गया, जबकि शेष 31 शिकायतों में कांगड़ा जिले से 5, मंडी से 4, शिमला स 2, हमीरपुर से 5, ऊना से 3, सोलन से 8 तथा सिरमौर से 4 शिकायतें मिली हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग में प्राप्त कुल 169 शिकायतों में से अब तक 110 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जबकि 59 शिकायतें लंबित हैं।