श्रीनगर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य सरकार के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार व बुधवार को सुरक्षा बलों के काफिले के आवागमन के लिए नागरिक यातायात को रोके जाने के फैसले की निंदा की है।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को श्रृंखलाबद्ध ट्वीट किए। उन्होंने कहा, “क्या प्रशासन में किसी ने भी राजमार्ग बंद करने का आदेश जारी करने की योजना से पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है।”
उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़ या आंध्र प्रदेश नहीं है, जहां वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं। यहां अगर आप राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करते हैं तो आप घाटी की हर पहुंच को बंद कर देते हैं। यह जीवनरेखा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने यह सुझाव पहले भी दिया था और आज राजमार्ग को बंद करने के आदेश के मद्देनजर मुझे इसे दोबारा कहने की जरूरत महसूस हुई कि सुरक्षा बल बनिहाल व बारामूला के बीच विशेष ट्रेन से यात्रा क्यों नहीं कर सकते? यह सुरक्षा बलों के लिए जल्दी, सुरक्षित व ज्यादा आरामदायक है।”
अब्दुल्ला की टिप्पणी का समर्थन करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी से नेता बने शाह फैसल ने ट्वीट किया, “इजरायल से आयात की गई नीतियां कश्मीर को फिलिस्तीन बना देंगी।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग को नागरिकों के लिए हर बुधवार व रविवार को बंद करने का फैसला बेहद स्तब्ध करने वाला है। कर्मचारी कार्यालय कैसे जाएंगे, मरीज कैसे यात्रा करेंगे और स्कूली बच्चे कैसे जाएंगे।”
राज्य सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार व बुधवार को सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक सुरक्षा बलों के काफिले की सुरक्षा के मद्देनजर नागरिक यातायात को इजाजत नहीं होगी।
यह प्रतिबंध 31 मई तक लागू रहेगा।