भोपाल, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय ‘समिधा’ के सामने एक बार फिर अस्थाई पुलिस चौकी बनाकर मंगलवार देर रात से सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
राजधानी के अरेरा कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय के बाहर बुधवार को एक आकर्षक अस्थाई पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है और वहां सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पूर्व में सुरक्षाकर्मियों को एक तंबू नुमा चौकी में रहना होता था, मगर जो नई पुलिस चौकी बनाई गई है वह पहले से अधिक आकर्षक और बेहतर है। यहां चार-एक का सुरक्षा बल 24 घंटे तैनात रहेगा।
ज्ञात हो कि सोमवार देर रात संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई थी। भाजपा ने जहां राज्य की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया था, वहीं कांग्रेस के भोपाल से उम्मीदवार व पूर्व मुख्यंमत्री दिग्विजय सिंह ने भी सुरक्षा हटाए जाने पर ऐतराज जताया था। मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार दोपहर सुरक्षा बहाल करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद मंगलवार देर रात से सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए।
सरकार की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न स्थानों से सुरक्षा हटाई गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, उन स्थानों से सुरक्षा बलों को हटाया गया है, जिन संस्थाओं अथवा उनके जिम्मेदार लोगों ने सुरक्षा की मांग नही की थी। इसी क्रम में सोमवार को संघ कार्यालय समिधा, जो अरेरा कॉलोनी में स्थित है, से भी सुरक्षा हटा ली गई थी।