रियाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोगी के बच्चों को उनकी पिता के हत्या के मुआवजे के रूप में देश में लाखों डॉलर का घर रहने के लिए मिला है और हर महीने पांच अंकों वाली राशि का भुगतान किया जा रहा है।
वाशिंगटन पोस्ट में स्तंभ-लेखक और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक खाशोगी की कथित तौर पर रियाद से भेजे गए 15 एजेंटों की एक टीम द्वारा इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास में अक्टूबर में हत्या कर दी गई थी। उनका शव बरामद नहीं हुआ।
वाशिंगटन पोस्ट ने वर्तमान व सऊदी अरब के पूर्व अधिकारियों के साथ-साथ परिवार के करीबी लोगों के हवाले से कहा है कि खाशोगी के दो बेटों व दो बेटियों को मुआवजे (ब्लड मनी) के रूप में भारी भरकम राशि का भुगतान किया जा रहा है, संभवत: लाखों डॉलर में।
संभावना है कि खाशोगी के आरोपी हत्यारों की सुनवाई कुछ महीनों में पूरी हो सकती है।
समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, खाशोगी के बच्चों को दिया गया घर तटीय शहर जेद्दा में स्थित है और उसकी कीमत 40 लाख डॉलर है।
रिपोर्ट में कहा गया कि किंग सलमान द्वारा पिछले साल के अंत में घर और 10,000 डॉलर या उससे अधिक के मासिक भुगतान को मंजूरी दिए जाने के बारे में एक पूर्व अधिकारी ने कहा था कि यह इस बात को मानने का प्रतीक है कि ‘एक बड़ा अन्याय’ हुआ है और उन्होंने इसे ‘गलत को सही’ करने का प्रयास करार दिया था।