नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के 18 झटकों से दहल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पहला झटका रविवार रात 11.44 बजे महसूस किया गया और आखिरी सोमवार सुबह 7.37 बजे आया।
अधिकांश झटके रिक्टर पैमाने पर 4.8 या 4.9 की तीव्रता वाले मापे गए लेकिन दो झटके पांच की तीव्रता से ज्यादा के रहे। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।